2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को नॉटआउट देने स अभी भी निराश है यह पाकिस्तानी गेंदबाज

India vs Pakistan 2011 World cup Semifinals


पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल अभी भी भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप के सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर को आउट ना देने से निराश है लेकिन उस समय इग्लेंड के अंपायर इयान गोल्ड ने आउट करार दिया था लेकिन थर्ड अंपायर ने सचिन को नॉटआउट दिया था।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि यह बात 2011 वर्ल्डकप की है। जब भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में सेमीफाइनल का मैच खेला जा रहा था।

तब भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 260 रन बनाए। जिसमे सचिन तेंदुलकर जब 23 रन पर खेल रहे थे तब सईद अजमल कि एक गेंद उनके पेड़ पर पड़ी, और तब के अंपायर इयान गोल्ड ने आउट दिया, लेकिन बाद में थर्ड अंपायर ने सचिन को नॉटआउट दिया।

उसके बाद सचिन ने इस मैच में 85 रन बनाए। और बाद में पाकिस्तान की पूरी टीम 231 रन बनाकर allout हो गई।

इसी बात को याद करते है सईद अजमल ने याद करते हुए कहा कि यदि उस मैच में थर्ड अंपायर ने सचिन को आउट दिया होता तो उस मैच को परिणाम कुछ और हो सकता था।

सईद अजमल ने यह भी कहा कि ,"को गेंद सचिन को पेड़ पर लगी थी वो बिल्कुल स्टंप के बीच में थी, लेकिन पता नहीं थर्ड अंपायर से कैसे चूक हो गई। उस वीडियो को आज भी देखकर दर्द होता है. यदि उस समय फैसला हमारे साथ होता तो परिणा भी मैच का कुछ और ही होता।"

India Vs Pakistan Best Batting Performance







Post a Comment

0 Comments