Umar Akmal Ban For 3 Years


पाकिस्तान के बल्लेबाज Umar Akmal को पाकिस्तान बोर्ड ने 3 सालों के लिए बैन कर दिया है। अकमल पर बुकियों से मुलाकात करने का आरोप था।

उमर अकमल को यह सजा Pakistan Cricket Board की अनुशासनात्मक पैनल में सुनवाई करने के बाद सुनाई है। Pakistan board के अनुशासनात्मक कमेटी चेयरमैन रिटायर्ड जस्टिस फजर ए मिरान चौहान ने जांच करने के बाद यह फैसला सुनाया।

उमर अकमल अब से 3 साल तक पाकिस्तान के लिए कोई भी टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगे।


Umar Akmal All Format Record


 Umar Akmal Test Record


Akmal ने अपने टेस्ट करियर में 16 मैच में 1003 रन बनाए हैं। जिसमे अकमल ने 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल है।

Umar Akmal ONE DAY Record


अकमल ने 121 वनडे खेले है जिसमे उन्होंने 3194 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 20 अर्ध शतक भी शामिल थे।

Umar Akmal T20 Record


Akmal ने 84 टी20 मे 1690 रन बनाए हैं। उसमे Akmal ने 8 अर्द्धशतक जमाया है। टी20 मे उनका सबसे अधिक स्कोर 94 है.



Umar Akmal को दो साल के drop के बाद वापस 2019 में पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया था और अकमल  अपना आखिरी टेस्ट 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था तो वहीं आखिरी वन डे 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच अकमल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2019 में लाहौर में खेला था लेकिन दोनों मैच में वे पहली गेंद पर आउट हो गए थे।