'Birthday boy' रोहित हिटमैन शर्मा के वो खास रिकॉर्ड्स, जिन्‍हें तोड़ना आसान नहीं




India के सलामी बल्लेबाज और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के उपकप्तान  ROHIT SHARMA का आज 33वां जन्मदिन है।

TEST टीम में बेशक उनकी जगह पक्की न हो, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट में वो टीम INDIA के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक है।

30 APRIL 1987 को महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड में जन्में रोहित ने अपने शानदार खेल की बदौलत INDIAN क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाई है।

ROHIT SHARMA लिमिटेड ओवर क्रिकेट फॉर्मैट में अव्वल दर्जे के बल्लेबाज हैं। साथ ही एक बेहतरीन कप्तान भी हैं। INDIAN क्रिकेट टीम के लिए ROHIT SHARMA मौजूदा कप्तान VIRAT KOHLI की गैरमो जूदगी में कप्तानी का भार बखूबी संभालते हैं।

यही नहीं ROHIT SHARMA ने अपनी कप्तानी में IPL में मुंबई इंडियंस को चार बार  खिताब दिला चुके हैं। जो साल इस तरह है (2013, 2015, 2017, 2019).






आइए देखते हैं ROHIT SHARMA के कुछ चुनिंदा रिकॉर्ड पर....

१.ROHIT SHARMA का वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 264 है। यह ODI प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा अब तक का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

Rohit Sharma की बेस्ट पारी देखे




२.वह सचिन और विराट कोहली के बाद वनडे में तीसरी सबसे बड़ी शतक बनाने वाले (29) भारतीय हैं.

३.वह क्रिकेट विश्व कप के 12 वें संस्करण में एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 5 शतक बनाए हैं।

४.ROHIT का तीनों प्रारूपों में एक शतक के साथ पहुंचने का एक अनोखा रिकॉर्ड है।

५.ROHIT के नाम एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा चौके (33) लगाने का रिकॉर्ड है।

६.ROHIT SHARMA ने एकदिवसीय पारी में चौके और छक्के से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा 186 रन बाउंड्री के जरिए।  इससे पहले यह रिकॉर्ड शेन वॉटसन के पास था।

७.ROHIT ने एकदिवसीय पारी में सबसे ज्यादा छक्के, 16 (इयोन मोर्गन के बाद, 17) लगाए हैं।

८.ROHIT SHARMA एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में 150+ की 8 पारियां खेली है;  डेविड वार्नर और सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

९.वह सबसे तेज भारतीय ओपनर हैं और दुनिया के दूसरे सबसे तेज ओपनर हैं जिन्होंने 5000 वनडे रन बनाए हैं

१०.उन्हें ICC द्वारा वर्ष 2019 का ODI खिलाड़ी घोषित किया गया है।





Post a Comment

0 Comments